कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने कुछ पत्ते खोल दिए हैं. कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने पहले चरण के तहत अपने 72 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में चार घंटे चली मैराथन बैठक में भाजपा हाईकमान ने इन नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी का पूरा फोकस कर्नाटक चुनाव ही था. कर्नाटक में भाजपा के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने 140 उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंपी थी. माना जा रहा कि ये सूची येदियुरप्पा ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की भेजी थी. इनमें से शीर्ष नेतृत्व ने पहले चरण के तहत 72 नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है. येदियुरप्पा खुद शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह विभाजन की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति और धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश करती है, जबकि कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करती. पार्टी विभाजन की राजनीति पसंद नहीं करती. टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट उसी को दिया जाएगा जिसमें जीत की संभावना दिखेगी, साथ ही सामाजिक न्याय के आधार पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस 15 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए 11 अप्रैल से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी कर्नाटक के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की जांच पड़ताल करेंगे.
Source:-Aajtak
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी का पूरा फोकस कर्नाटक चुनाव ही था. कर्नाटक में भाजपा के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने 140 उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंपी थी. माना जा रहा कि ये सूची येदियुरप्पा ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की भेजी थी. इनमें से शीर्ष नेतृत्व ने पहले चरण के तहत 72 नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है. येदियुरप्पा खुद शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह विभाजन की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति और धर्म के आधार पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश करती है, जबकि कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करती. पार्टी विभाजन की राजनीति पसंद नहीं करती. टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकट उसी को दिया जाएगा जिसमें जीत की संभावना दिखेगी, साथ ही सामाजिक न्याय के आधार पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस 15 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए 11 अप्रैल से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी कर्नाटक के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की जांच पड़ताल करेंगे.
Source:-Aajtak
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing